लखनऊ। नगर निगम नें बिलिंग व्यवस्था को हाईटेक करते हुए अब भवन स्वामियों पर बकाया बिल एसएमएस के जरिये भेजना शुरु कर दिया।आनलाईन भुगतान के प्रति भी जनता के रूझान में बढ़ोत्तरी हुई है। नगर निगम में कुल 543 ट्राजेक्शन के जरियें 35.05 लाख जमा किया गया।नगर आयुक्त बताया कि नगर निगम के भवन स्वामियों को आज एस.एम.एस. के द्वारा 86809 गृहकर के बिल उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्रेषित किये गये है। प्रेषित एस.एम.एस. की विशेषता यह है कि इसमें अंकित लिंक के माध्यम से सीधे आॅनलाइन भुगतान किया जा सकता है जिससे यूजर आई.डी. के द्वारा लाॅग इन की आवश्यकता नहीं रह गयी है। इन एस.एम.एस. के द्वारा बिल देखने की सुविधा के साथ-साथ समाहित लिंक के माध्यम से भुगतान करने पर रसीद भी मोबाइल पर जेनरेट होगी। पूर्व में नागरिको द्वारा लाॅन-इन करने में अनेक समस्याएं उत्पन्न होने की समस्या बतायी जाती थी जिससे अब उनको छुटकारा मिल जायेगा। पूर्व में प्रेषित किए जाने वाले एस.एम.एस. में इस प्रकार की सुविधा नहीं थी।आज एस.एम.एस. प्रेषित किए जाने के पश्चात आॅनलाइन भुगतान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी। आज सायंकाल तक 295 आॅनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से 6,73,062 की धनराशि जमा हो चुकी थी एवं कुल 543 ट्रांजेक्शन के द्वारा लगभग रु. 35.05 लाख जमा हुए। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 को दृष्टिगत रखते हुए नगर आयुक्त द्वारा आज समस्त सम्बन्धित अधिकारियों, जोनल अधिकारियों, वार्ड प्रभारियों के साथ सफाई व्यवस्था के संबंध में बैठक आहूत की गयी। बैठक में निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी प्रातः अपने क्षेत्र में नियमित निरीक्षण हेतु अवश्य जाय। अवगत कराया गया कि वार्डो में कभी भी उच्च अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किया जा सकता है। यह भी अवगत कराया गया कि 30 नवम्बर, 2019 के पश्चात वार्डो के माध्यम स्वच्छता प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जायेगा।
नगर निगम ने गृहकर बिल एसएमएस के माध्यम से भेजा भवन स्वामियों को