लखनऊ बख्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन में आज 19 नवम्बर को भारतीय हिन्दी फीचर फील्म ''एक्स रे'' के प्रमोशन हेतु मुम्बई से स्टार क्रू मेम्बर और फिल्म के संगीतकार तथा निर्देशकों का आगमन हुआ। फिल्म के हीरो राहुल शर्मा एवं फिल्म की हीरोइन याशिका कपूर ने अपने फिल्म निर्माण के दौरान हुए अनुभव को 700 छात्र एवं छात्राओं के साथ साझा किया।
इस फिल्म में नायिका ने अपने जोरदार अभिनय से महिलाओं की मनोस्थिति और दृढ़ता, विषम परिस्थितियों का सामना कैसे किया जा सकता है का सजीव चित्रण किया है। इस फिल्म के नायक राहुल शर्मा ने बताया कि उनका इस फिल्म में किरदार एक मानसिक रोगी, कुछ हद तक विक्षिप्त व्यक्ति की मनोदशा का किरदार बहुत खुब निभाया है। फिल्म की संगीतकार स्वाति शर्मा ने फिल्म का मुख्य गीत ''तेरा स्वैगर'' की धुनों पर छात्रों को खूब मनोरंजन किया। इस फिल्म के प्रमोशन से जुड़े हुए गौरव एवं दीपक को एस आर ग्रुप की तरफ से भविष्य में हर तरह का सहयोग देने को कहा।
इस अवसर पर एस आर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने फिल्म प्रमोशन पर आये हुये सभी अतिथियों को फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। संस्थान के सभी छात्रों को फिल्म को देखने एवं हिट बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
श्री चौहान ने स्टार क्रू मेम्बर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।